12th Fail Movie Review In Hindi: रुला डालेगा एक 12th फेल का आईपीएस बनने का सफर

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
12th Fail Movie Review In Hindi

यूपीएससी एक एग्जाम जिसके नाम सुनते ही हजारों aspirants की फट के हाथ में आ जाती है। इस पर दोस्तों already एक शो आ चुका है और अब आई है एक मूवी जिसका नाम है

ट्वेल्थ फेल तो दोस्तों ये मूवी कैसी है आपको यह मूवी देखनी चाहिए या नहीं फुल डिटेल में इसके बारे में रिव्यू किया है आप इस आर्टिकल को रीड करें अच्छा से आपको पता चलेगा कि हम इस मूवी को देख सकते हैं या नहीं यह टाइम वैल्यू फॉर मनी है या नहीं मूवी

Also, read: Salaar Box Office Collection Day 17 Sacnilk Worldwide

Dunki Box Office Collection Day 18 Worldwide

12th Fail Movie Cast And Crew

Movie Name12th Fail
12th Fail DirectorVidhu Vinod Chopra
12th Fail Star cast
Vikrant Massey, Anant Joshi, Priyanshu Chatterjee, Anant Joshi,
12th Fail ProducersVidhu Vinod Chopra
12th Fail Budget₹ 85-100 crore
12th Fail LanguageHindi, Tamil, kanad, telgu, english
12th Fail Release Date27 October 2023
StoryVidhu Vinod Chopra
12th Fail DurationTBA
MusicShantanu Moitra
ProductionZee Studios
Movie GenreAction, Thriller, Drama
CountryIndia

12th Fail Movie Story in Hindi

12th fail दोस्तों रियल लाइफ आईपीएस मनोज शर्मा जी की लाइफ से इंस्पायर्ड है जिनकी लाइफ पर ऑलरेडी एक नोबल लिखी जा चुकी है जिसका नाम है ट्वेल्थ फेल था जिसे लिखा था अनुराग पाठक ने यहाँ पर आपको कहानी देखने को मिलती शर्मा की जो कि चंबल के अंदर रहते हैं

12th का वो exam दे रहे होते हैं। उस exam के अंदर चीटिंग चल रही होती है जिसे एक आईपीएस expose करता है। उस incidence से मनोज शर्मा इतने inspire होते हैं कि वो ठानते हैं कि वो भी आईपीएस बन के दिखाएंगे।

अब उनकी इस journey के अंदर क्या होता है, कैसे होता है, उनकी struggle क्या है, वो जानने के लिए आपको ये मूवी देखनी पड़ेगी जो कि आपके नजदीकी सिनेमा घर में आ गई है।

12th Fail Movie Twitter Review

12th Fail Movie Review In Hindi

मूवी की length करीब ढाई घंटे के आसपास की है और दोस्तों अब अगर इस मूवी का review मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूँ तो कि inspiring definitely दोस्तों अगर आप इस movie से aspirant जैसी उम्मीद लगा के बैठे हो तो sorry भाई आप निराश हो जाएँगे लेकिन अगर इस movie को अलग से देखे तो yes ये movie कुछ जगहों पे आपको definitely inspire करने वाली है first of all जो कहानी आपको देखने को मिलती है

Also, read: Dunki Box Office Collection Day 14 Worldwide Sacnilk

Kaatera Box Office Collection Day Wise, Budgets, Hit or Flo

12th Fail Trailer

वो काफी अच्छी है और काफी अच्छी तरीके से इसको present किया गया है with Vinod Chopra इसके director है जिनकी इससे पहले आयी कई सारी movies मुझे काफी खराब लगी क्योंकि या तो उनका status काफी खराब था या फिर उसके अंदर आपको propaganda देखने को मिलता है इस मूवी में नहीं थी उन्होंने सही तरीके से कहानी को पसंद करने की काफी अच्छी कोशिश की है। एक aspirant की लाइफ में क्या struggle है, क्या कठिनाईयाँ है,

वो उनसे डील कैसे कर रहे हैं, कैसे वो आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, ये सारी बातें यहाँ पर आपको देखने को मिलती है, उसमें से भी अगर कोई aspirant हिंदी medium का है, तो हिंदी medium वालों के लिए क्या दिक्कत, क्या परेशानियां होती है, ये बातें मूवी के अंदर काफी अच्छे तरीके से highlight की गई है। बात करूँ विकास की तो without any round ये performance विकास मेसे की लाइफ की सबसे best performance है। first of all यार उनका जो look आपको देखने को मिलता है

वो सुपर thirty के ऋतिक से काफी मैच करता है। but दोस्तों इसको side में रखते हुए आगे बात करें तो विक्रांत मेसेज ने जो काम यहाँ पर किया है ना उन्होंने मूवी के अंदर पूरी तरीके से जान डाल दी है। I mean भाई साहब मनोज शर्मा जी का struggle उनकी कठिनाइयां, उनकी परेशानियां, family problems, हिंदी medium से आने की tension और जिस type से वो बार-बार फेल हो रहे थे, ये सारी बातें आपको इस character से पूरी तरीके से बांध देगी।

आप इस character से पूरी तरीके से एक जुड़ाव feel करने वाले हो तो ये चीज काफी अच्छी थी उनके opposite मेजर शंकर आपको देखने को मिलती है वो काफी क्यूट काफी ब्यूटीफुल है उन्होंने काम भी काफी अच्छा किया है हालांकि उनका जो role था वो और impactful बनना चाहिए था विक्रांत मेस्से के अलावा दोस्तों जिस एक्टर ने मुझे पूरी तरीके से impress किया वो थे

अंशुमन पुष्कर क्या एक्टर है यार ये सच कहता हूँ इससे पहले भी वो आपको कई सारे shows में देखने को मिल चुके है जैसे की जाम तारा हो गया या फिर हो गया शो ग्रहण इसके अलावा काठमांडू correction के अंदर ही वो थे उनकी यहाँ पर पूरी तरीके से inspiring थी जिसको देखकर आप definitely कई जगहों पे तालियां और सीटियाँ बजाने वाले हैं डायलॉग दोस्तों काफी अच्छा तरीके से यहाँ पे दिख रहे हैं

काफी अच्छे तरीके से hard it करते हैं music दोस्तों काफी average है गाना मुझे उतने अच्छे लगे नहीं एक गाना जो है restart वो काफी अच्छा है काफी inspiring है I guess इस मूवी के अंदर और भी inspiring गाने होने चाहिए थे इसके अलावा दोस्तों जो लव एंगल आपको देखने को मिलता है जो लव ट्रैक आपको देखने को मिलता है वो बिल्कुल रूटीन था present किया भी गया वो काफी outdated है

और आपको लगेगा कि love angle अगर थोड़ा सा short दिखाते तो भी काम चल जाता मनोज जी को अपनी तैयारी के दौरान जो भी दिक्कतें कठिनाई उन्हें काफी short cut to cut दिखाया I mean भाई उसके अंदर कोई और deathness होती ना तो आपको मजा आता इसके अलावा जो किरदार उनके अंदर आपको बहुत खास देखने को नहीं मिलती है I mean या character से आप जुड़ाव अगर feel करते तो I guess ये इस movie के अंदर और मजा आता but दोस्तों all in all finally Chopra की एक ऐसी आयी है

जो की by propaganda से अलग है इसी कारण से मैं दूँगा twelfth fail को seven out of ten बात करूँ दोस्तों guidelines की तो movie के अंदर कोई new scene नहीं है साथ ही आपको सुनने को नहीं मिलती है तो दोस्तों बस मेरा review twelfth fail movie पर उम्मीद करता हूँ कि आपको ये article पसंद आया होगा

आपको यह मूवी क्यू देखनी चाहिए

अगर बात करें कि आपको यह मूवी क्यों देखनी चाहिए तो देखिए इसमें आपको जो एक यूपीएससी एस्पायरेंट हो क्या-क्या फेस करता है इसमें आपको पूरा डिटेल में दिखाया गया है अगर अगर आप एक स्प्रिंट हैं तो आपको डेफिनेटली या मूवी देखनी चाहिए अगर आप नॉरमल पर्सन अगर आप किसी चीज का तैयारी नहीं करते हैं

तो आपको भी यह मूवी जरुर देखना क्योंकि इसमें पता चल जाएगा कि एक फ्रेंड की लाइफ में कितने स्ट्रगल होता है वह किन-किन परिस्थितियों से गुजर कर स्टडी करता है और क्या-क्या उसे पर प्रेशर आता है घर वालों को प्रेशर गांव मोहल्ला का प्रेशर परिवार का प्रेशर सबका प्रेशर आता है तो मेरा recomendation हैं की आपको यह मूवी देखनी चाहिए।

1 thought on “12th Fail Movie Review In Hindi: रुला डालेगा एक 12th फेल का आईपीएस बनने का सफर”

Leave a Comment