Tejas Movie Review In Hindi: कमजोर स्क्रीनप्ले ने फेरा कंगना रनोट की मेहनत पर पानी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Tejas Movie Review In Hindi
credit- instagram

दोस्तों आज ये Tejas फिल्म देखने के बाद यही कहूँगा कि जितना हमने सोचा था उससे कहीं ज्यादा बेहतर और उससे कहीं ज्यादा interesting है फिल्म तेजस अगर बात करें detailing के बारे में तो दोस्तों यहाँ पर तेजस की कहानी हमारे इंडिया के एयर फाॅर्स की एक under rated स्टोरी को करती है। अब दोस्तों फिल्म की कहानी देश भक्ति से भरपूर है और ये फिल्म देखते वक्त आपको अपने आप पर भारतीय होने पर गर्व होगा।

Tejas Movie Cast And Crew

Movie NameTejas
CastKangana Ranaut, Vishak Nair, Anshul Chauhan, Varun Mitra, Ashish Vidyarthi,
Tejas Release Date27 oct 2023
Written And Directed BySarvesh Mewara
Produced ByRonnie Screwvala
CinematographerHari K. Vedantam
EditorAarif Sheikh
Music & Original Background ScoreShashwat Sachdev
LyricsKumar
Production DesignSubrata Chakraborty & Amit Ray
Costume DesignerRohit Chaturvedi
Casting DirectorVaibhav Vishant
Executive ProducerYogendra Mogre Vaibhav Gheewala
Sound RecordistAnkur Choudry
VFXMushir Shaikh (After Studios)

यह अभी पढ़े> Sultan Of Delhi Web Series Review In Hindi: एकदम धांसू है इसे कहते हैं वेब सीरीज

लेकिन दोस्तों बात करें कि फिल्म में क्या-क्या चीजें अच्छी थी तो यहाँ पर दोस्तों ये कहूँगा कि फिल्म की स्टोरी काफी engageing है और दूसरी बात इसका जो स्क्रीन प्ले है वो काफी tight है। मतलब कि लगभग दो घंटे की ये फिल्म है और दो घंटे तक ये फिल्म एक रफ़्तार से चलती है और आपको एक सेकंड के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटाने देती मतलब कि screenplay इतना बढ़िया रखा है कि फिल्म एक सेकंड के लिए भी आपको बोर नहीं करेगी।

Tejas Official Trailer

वहीं दोस्तों दूसरी चीज जो मुझे सबसे best लगी वो थे इसके dialogues मतलब कि dialogues इतने बढ़िया है कि हर एक dialogue पे आप सीटियां और तालियां बजाने वाले हो। साथ ही साथ दोस्तों फिल्म एक areal action फिल्म है हालाँकि इंडिया की पहली aerial action फिल्म और यहाँ पर फिल्म के अंदर जो aerial action sequence दिखाए हैं वो पूरी तरह से गजब के हैं। जी हाँ दोस्तों आपने action फिल्में तो बॉलीवुड में बहुत सारी देखी हैं लेकिन यहाँ पर में आपको अलग टाइप का action देखने को मिलेगा

जो कि आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। इसके अलावा दोस्तों यहाँ पर कंगना राणावत is तेजस के किरदार में काफी बढ़िया perform कर गई और सही मायने में देखे जाए तो कंगना राणावत ने तेजस में अब तक का अपना best work किया है। इसके अलावा दोस्तों फिल्म की जो supporting cast है वो भी काफी बढ़िया है। दोस्तों यहाँ पर फिल्म का जो background score है

Tejas Movie Twitter Review

वो इतना गजब का है कि जिन scenes पर यहाँ पर background score बस्ता है मतलब कि action scenes या फिर जो बड़े-बड़े मोलो लोग वाले डायलॉग्स हो गए वहाँ पर इसका बैकग्राउंड आपके शरीर के रोंगटे खड़े कर देता है। तो दोस्तों सही मायने में देखे जाए तो तेजस दो हजार तेईस की one of the finest फिल्म है जिस फिल्म में आपको बढ़िया स्टोरी देखने को मिलेगी।

शानदार स्क्रीन प्ले इसके अलावा बढ़िया-बढ़िया dialogues और फिल्म का action तो आपका पूरी तरह से दिल जीत लेगा। तो दोस्तों ये तेजस एक ऐसी फिल्म है जिस फिल्म को हर एक भारतीय को देखना चाहिए क्योंकि ये फिल्म हमारे की success को बड़े पर्दे पर celebrate करती है और वैसे भी फिल्म के visual इतने गजब के है कि इस तरह के visual आप जब बड़े पर्दे पर देखोगे

तो आप भी कहोगे कि नहीं भैया बॉलीवुड में भी अच्छी फिल्में और नई-नई type की फिल्में बनती है तो अगर आपको बॉलीवुड को उससे हमेशा ही शिकायत रहती है कि बॉलीवुड कुछ नया content लेकर नहीं आता तो तेजस देखिये इस फिल्म की कहानी इस फिल्म का concept बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से नया है

और फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म को जिस तरह से present किया है वो इस फिल्म को काफी ज्यादा इंगेजिंग बनाता है और वैसे भी जितने भी लोग इस फिल्म को देखकर आए मतलब कि क्रिटिक्स हो या पब्लिक हो सभी ने फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं और ये मूवी इंडियन ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

फिल्म को रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी अच्छी मिल चुकी है और हम सब जानते हैं कि तेजस एक content based फिल्में जैसी फिल्में सिनेमा घरों में धीरे-धीरे बहुत दिनों तक चलती है। मतलब कि इस फिल्म के जो मेकर्स है ना वो इससे पहले यूरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी एक मास्ट फिल्म बना चुके हैं

और वो फिल्म भी सिनेमा घरों में कई हफ्तों तक चली थी तो मुझे लगता है कि यहाँ पर तेजस भी कई हफ्तों तक इंडिया के सिनेमा घरों में चलेगी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी कमाई करेगी और फिल्म को ब्लॉकबस्टर का टेक भी मिलने वाला है। बाकी दोस्तों मुझे तो फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई और आपको रिकमेंड करूंगा। कि इस हफ्ते एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हो तो जाइए अपने नजदीकी सिनेमा घरों में और देखिए

कंगना राणावत की तेजस ये फिल्म आपके टिकट के डबल पैसे वसूल कराती है एंटरटेनमेंट के मामले में. मैं इस फिल्म को दूंगा फोर आउट ऑफ फाइव स्टार. अगर आपने भी तेजस फिल्म देख ली तो ये फिल्म आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment