Rafoo Chakkar Web Series Review in Hindi 2023

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम Rafoo Chakkar Web Series Review in hindi मैं करने वाले हैं जिसको सस्पेंस थ्रिलर एंड एक्शन काफी ज्यादा पसंद है उसके लिए या वेब सीरीज काफी शानदार होने वाली है

यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गया है जो कि बिल्कुल फ्री है जाकर आप वहां से देख सकते हैं आइए इसके बारे में डिटेल में Review करते हैं|

Rafoo Chakkar Web Series Review in hindi

यह भी पढ़े: Kohrra Web Series Review In Hindi

Rafoo Chakkar Web Series cast

इस rafoo chakkar 2023 Cast है

  • मनीष पॉल।
  • भावील साहनी।
  • हरप्रीत।
  • चाहत विग।
  • विनीता पठानिया।
  • मनीष पॉल।
  • आकाश दहिया।
  • प्रीती गोगिया.
  • प्रिया बापट।
  • अक्शा परदसनी।
  • सुशांत सिंह।
  • लेखा प्रजापति।

Rafoo Chakkar Web Series 2023 Total Episodes

Rafoo Chakkar Web Series में आपको कुल 9 एपिसोड देखने को मिलेगा जिसकी लंबाई लगभग 39 से 40 मिनट के बीच है

EpisodesLength
E1: The Game Begins39- 45 Min
E2: Cat and Mouse39- 45 Min
E3: Magic Biscuits39- 45 Min
E4: True or False39- 45 Min
E5: Con the Conman39- 45 Min
E6: Con the Conman39- 45 Min
E7: Blast from the Past39- 45 Min
E8: Motivation39- 45 Min
E9: Birds of feather39- 45 Min

जब Ambani खेलता है तो बहुत बड़ा खेलता है मेरे भाई मेरे दोस्तों Jio Cinema ने आज से डेढ़ month पहले या दो month पहले announcement की थी कि भाई दो सौ से कुछ सौ से दो सौ web series plus movies की उन्होंने announcement की थी अचानक direct और मैं बोला था

ये सिर्फ announcement नहीं है इसके कुछ web series और cinema जो है ना films वो तैयार हो चुकी होगी क्योंकि ये लोग कभी भी इतने slow slow रहते नहीं है

Jio cinema वाले जिनको लग रहा था कि आई पीएल के बाद जियो सिनेमा कौन देखेगा delete मार देंगे इन लोगों ने delete भी नहीं करने दिया ना असुर लाया कितना कुछ लाया सिर्फ असुर देखो bloody daddy movie थी

Rafoo Chakkar Web Series Story

Rafoo Chakkar में दोस्तों आपको कहानी देखने को मिलती है,एक जो कि दिल्ली के मिनिस्टर के साथ एक फ्रॉड करता है. अब दोस्तों इस फ्रॉड के बाद दिल्ली पुलिस एक साल के बाद एक बंदे को पकड़ती है हिमाचल से और वो क्लेम करती है कि यही बंदा वो बंदा है जिसने भाई साहब फ्रॉड किया है.


तो अब क्या एक शक्ल के दो बंदे हैं या फिर एक बंदा ही सबको बता रहा है वो जानने के लिए आपको जो देखना होगा जिसके एपिसोड में नौ जिसके दोस्तों फिलहाल दो एपिसोड जिओ सिनेमा पे आए हैं जिनकी लेंथ 39 और 32 मिनट है. बाकी दोस्तों आपको इसके एपिसोड रोज का एक-एक देखने को मिल जाएगा.

Rafoo Chakkar Web Series Review in hindi

Rafoo Chakkar 2023 का Review अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूँ तो इतना होगा कि दिस लुक्स इंटरेस्टिंग आई मीन भाई साहब इस टाइप की कहानियां देखी तो है

पर जिस टाइप से इसका स्क्रीन प्ले है इसका एग्जीक्यूशन है वो काफी अच्छा है. एग्जीक्यूशन से ज्यादा बेटर है इसका स्क्रीन प्ले जो कि भाई ऑडियंस का ध्यान पूरी तरीके से होल्ड रखने में फिलहाल तो कामयाब हुआ है.

आई मीन भाई देखिए फर्स्ट ऑफ आल चीज ये है कि कहानी एकदम प्लेन एकदम सिंपल एक्सप्लेन नहीं की गई है यहाँ पर आपको पास और प्रेजेंट टाइमलाइन देखने को मिल रही है और इन दोनों टाइमलाइन के बीच में जो ट्रांजेशन है जो स्मूथनेस है वो ऑफकोर्स आपको फील होती है. आप भाई कंफ्यूज नहीं होते कि यार ये पास्ट है कि ये पास्ट है.

मतलब दोनों टाइम लाइन को काफी अच्छी तरीके से सेपरेट वेग के अंदर बढ़िया तरीके से एक्सप्लेन किया गया है, बयां किया गया है. जो कि देख के मुझे काफी अच्छा लगा. फिलहाल दोस्तों शो के अंदर फिल्म भी काफी अच्छा है और जो छोटी सी मिस्ट्री बनी हुई है.

वो भी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है. मनीष पॉल को फिलहाल के जो दो एपिसोड है, उसमें उतना एक्सपोज़र नहीं मिला है. हाँ जितना उन्होंने काम किया है वो अच्छा है. पोकर्ड फेस के साथ जिस टाइप से वो खेल रहे हैं अपनी जो अंदर की चीजें हैं

उसको शो नहीं कर रहे हैं ये चीज काफी अच्छी है. ये उनका अब तक का बेस्ट काम होने वाला है. मैं आपको अभी ये बात क्लियर कर देता हूँ. आने वाले एपिसोड के अंदर वो एकदम धमाल करने वाले हैं. ये बात तो पूरी तरीके से पक्की है. पूरी तरीके से कन्फर्म्ड है.

सुशांत सिंह शो के अंदर है दोस्तों. उनका काम काफी अच्छा लग रहा है. प्रिय बब्बर यहाँ पर आपको देखने को मिलती है. उनकी एक्टिंग भी अच्छी है. ओवर ऑल दोस्तों जो सारे एक्टर्स हैं वो काफी अच्छी तरीके से काम करते हुए आपको दिखाई पड़ रहे हैं।

Tweeter Reaction Rafoo Chakkar Web Series

दोस्तों ये शो कहीं ना कहीं एक काइंड ऑफ कोड ड्रामा भी है और वो कोड ड्रामा अब तक काफी अच्छा है पिच ही नहीं है नहीं लगा ये चीज भी काफी अच्छी थी जो दोस्तों यहाँ पर आपको छोटे-मोटे देखने को मिल रहे हैं वो भी काफी डिसेंट है काफी बढ़िया है अभी कैरेक्टर ग्रोथ तो उतनी हुई नहीं
है लेकिन जितना काम यहाँ पर देखने को मिल रहा है कैरेक्टर सॉलिड होंगे आगे जाकर ऐसी उम्मीद करते हैं

इसका जो था वो ठीक-ठाक है डिसेंट है अभी दोस्तों सिर्फ दो एपिसोड देखने को मिले हैं तो उसके ड्रा बेक तो क्या ही निकालूं लेकिन एक चीज जो कि मुझे खली वो ये कि यार सुशांत सिंह मिनिस्टर है वो भाई साहब मिनिस्ट्री के अंदर है तो उसको काफी अच्छी होनी थी

चीजों की लेकिन भाई जिस टाइप से मनीष पोल उन्हें इजीली भाई साहब एकदम कन्वेंस करके अपने प्लान के लिए वो थोड़ा अटपटा लगा आई मीन यार आप मिनिस्ट्री में हो तो आपको हर चीज मालूम होती है और आप भाई लोगों को जो बैकग्राउंड है उससे इजीली चेक कर सकते हो लेकिन यहाँ पर ये चीज ये बात शो ही नहीं की गई मतलब जैसे कि काइंड ऑफ थोड़ी सी कैजुअल लगी.

लेकिन दोस्तों एपिसोड नंबर दो का जो क्लाइमेक्स है वो काफी अच्छा था. जिसने भाई एक्साइटमेंट पूरी तरीके से बढ़ा दी. जिओ वाला ऐसी सीरीज को एटलीस्ट एक बार भी रिलीज करें. आई मीन आप देखो कि यूपी सिक्सटी फाइव एक नॉर्मल सी सीरीज है, कॉलेज ड्रामा है तो उसका रोज का एपिसोड आ भी रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है.

लेकिन थीलिंग शो के अंदर जो वेट होता है, वो वेट होता नहीं है. तो आई गेस्ट थिलर शोज को मिस्टर शोज को एक बार के अंदर ही रिलीज करना चाहिए. ऑल एंड ऑल दोस्तों show के अंदर potassium लग रहा है एक काफी अच्छा show बनने का अब let’s see कि इस show में आगे जा के आपको क्या progress क्या कमाल की चीजें देखने को मिलती है फिलहाल show अच्छा है

और rafoo chakkar web series जैसे ही एक और web series रिलीज़ हुआ है Daya Web Series जो की काफी बहुत लोगो को पसंद आ रहा है आप भी जरूर देखे So दोस्तों क्या आपने देखा लिया इस web series को तो अपनी राय comment में जरूर share कीजिएगा धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: Jee Karda Web Series Review In Hindi 2023

FAQ

Q Rafuchakkar Web Series cast

इस वेब सीरीज में मैन कास्ट है मनीष पॉल, सुशांत सिंह ,आकाश दहिया,हरप्रीत

Q rafoo chakkar web series 2023 total episodes

इसमें आपको कुल 9 देखने को मिलेगा जिसकी लंबाई 40 से 50 मिनट के बीच है

Leave a Comment