तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम king Of Kotha Movie Review In Hindi इन हिंदी में करने वाले हैं देखते हैं कि क्या आपको यह मूवी देखना चाहिए या नहीं इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं तो इस आर्टिकल को आप डिटेल में पढ़ें
दोस्तों ए मूवी मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार दुलक़ार सलमान अपनी एक न्यू मूवी ले के आ चुके हैं जिसका नाम है king Of Kotha जो कि finally सिनेमा घर में आज आ चुकी है इस किंग का कोठा को आप तमिल तेलुगू हिंदी मलयालम कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं जो कि इस भाषा में रिलीज हुई है आप जिस भाषा में अपना एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं उसे भाषा में इस मूवी को देख सकते हैं
तो दोस्तों kotha मूवी की है length है दो घंटा छप्पन मिनट यानि कि ये मूवी करीब-करीब तीन घंटे की जो कि फ़िलहाल मलयालम language के अंदर सिनेमा घर में आई है।
यह भी पढ़ें: Jailer movie Review in Hindi: रजनीकांत के सामने ग़दर 2 और OMG 2 तो पीछे रह गए
king of Kotha cast, Rating,
Cast | Dulquer Salmaan,(actor) Shabeer Kallarakkal, Gokul Suresh, Shammi Thilakan, Nyla Usha, Aishwarya Lekshmi, Prasanna, |
Ott | coming soon |
Director | Abhilash Joshiy |
Producer | Zee Studios, Wayfarer Films |
Release Date | 24 Aug 2023 |
Rating | 8.1 Imbd |
King Of Kotha Twitter Review
king Of Kotha Movie Review In hindi
किंग ऑफ कोथा का रिव्यु दोस्तों अगर मैं आपके लिए एक लाइन में करना चाहूँ तो इतना होगा कि ये मूवी अबाउट एवरेज मूवी है. यस मतलब इंडस्ट्री में इससे पहले कोई hardcore मांस मसाला मूवी नहीं आई है. तो वहाँ की ऑडियंस को might be ये मूवी काफी different काफी अलग लग सकती है।
First of all दोस्तों इस मूवी की आन बान और शान है. दुलक़ार सलमान. I mean क्या स्क्रीन present से उनका यार देखकर मैं पूरी तरीके से हिल गया। उनको इस टाइप के मासी अवतार मैंने इससे पहले देखा नहीं था. तो उनको इस करैक्टर में देखना काफी डिफरेंट, काफी अलग था. जिसको भाई साहब दुलकर सलमान ने बहुत ही कमाल तरीके से प्रेजेंट किया है।
मतलब क्या और उनका देखने को मिला यार. स्क्रीन पर जब-जब वो आते हैं पूरी तरीके से छाते हैं और अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरीके से वो कामयाब होते हैं. इस किरदार में देखना एक कहीं ना कहीं काफी डिफरेंट एक्सपीरियंस था. यस जो उनके हार्ड कॉल फैन हैं तो उनके लिए तो ये मूवी ऑफ कोर्स ट्वीट फॉर वॉच होने वाली है।
जो किरदार उन्होंने किया superb था यार और जिस type से इस मासिक किरदार को उन्होंने अपना एक touch अपना एक flavour दिया है वो देखना भी of course काफी different काफी अलग था Salman को इस किरदार में देखकर एक काफी अच्छा experience हुआ अब दोस्तों मैं देखना चाह रहा हूँ मैं experience करना चाह रहा हूँ कि वो negative character में negative share में कितने कमा लगेंगे यहाँ पर तो उन्होंने पूरी तरीके से आग लगा दी चाहे फिर वो dialogues कहने हो या फिर अपने swag को दिखाना हो हर जगह वो ten on ten थे।
इसके अलावा दोस्तों कि आठ design set design काफी अच्छी है जिस type का atmosphere यहाँ पर आपको देखने को मिलता है वो काफी अच्छा था जिस type से locations को यहाँ present किया है वो काफी अच्छा है technically ये movie काफी well made है जहाँ पर cinematography superb आपको देखने को मिलती है।
lighting काफी अच्छी थी light से दोस्तों कई scenes को काफी impactful create किया गया है साथ ही Big GM is superb उफ क्या BigM था Bigg B is mind blowing outstanding इसने कई scenes को of course elevate करने की काफी अच्छी की है इसके अलावा गाने भी काफी डिसेंट है मूवी की दोस्तों कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है और कहानी में ऐसा कोई एलिमेंट नहीं है।
या फिर नहीं है जो कि आपको पूरी तरीके से हिला दे हक्का-बक्का करते हैं साथ ही इसका जो स्क्रीन प्ले है वो भी यार उतना अच्छा नहीं था मतलब काफी अनइवन है कुछ जगहों पे सीन्स एलिवेट होने की कोशिश करते हैं लेकिन अगले ही पल एकदम डीप मतलब भाई एकदम मूवी हाइलाइट हो जाए वैसा कोई एलिमेंट देखने को नहीं मिला इसके दोस्तों of course fight scenes काफी अच्छे हैं climax की fight specially काफी अच्छी आपको देखने को मिलती है नेगेटिव शेयर्स के जो character है।
king of kotha trailer
उनको भी अच्छे तरीके से elevate नहीं किया गया जिसको देखकर of course disappointment होती है कुछ scenes में अच्छा है लेकिन कई जगहों पे वो चीजों को एकदम वाला feel दे रहा था देखिए दोस्तों अगर ये movie Tamil और Telugu Industry की होती तो I guess ज्यादा अच्छी लगती है but scenes ये movie industry की है तो हम उनसे अच्छे content की उम्मीद कर रहे थे।
जो कि यहाँ पर miss हुआ है but दोस्तों since इस movie का theater experience अच्छा है of course ये movie जब OTT पाएगी तो आपको उतनी खास नहीं लगेगी मिला जुला के Dulkar Salman का screen presence काफी अच्छा है art and craft काफी अच्छी है DigiM Superb है इसके अलावा दोस्तों industry की audience को ये movie might भी ज्यादा attract करेगी Dulkar Salman के fans को ज्यादा attract करेगी बाकी कहानी के अंदर कुछ भी नयापन या फिर extra automatically चीज आपको देखने को मिलेगी नहीं
मैं अगर मैं इस मूवी को रेटिंग देना चाहूं तो मै King of Kotha को six out of ten दूंगा movie की कहानी के base पर कुछ भी नया या फिर अलग पेश करने में पूरी तरीके से आपको disappoint करने वाली है
parent guidelines
बात करूँ parent guidelines की तो movie के अंदर कोई nude scene आपको देखने को मिलेगा नहीं तो दोस्तों बस इतना मेरा opinion King of Kotha movie पर आशा करता हूँ कि आपको ये यह मेरा रिव्यू अच्छा लगा होगा अगर आप भी अपना कुछ इसमें पॉइंट ऐड करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना पॉइंट ऐड कर सकते हैं या रिव्यू देना चाहते हैं तो आप ऊपर के साइड में रिव्यू बटन है उसे पर आप रेटिंग देना कर सकते हैं कि आपको इस आर्टिकल में हमें कितना रेटिंग देना चाहिए तो धन्यवाद
यह भी पढ़ें: Kaalkoot Web Series Review In Hindi 2023
यह भी पढ़ें: Ap Dhillon first of a kind review in Hindi: सलमान खान भी पहुंच गए देखने
king Of Kotha Movie FAQ
Q. king Of Kotha Movie budget
यह मूवी भी बड़ी मुश्किल पर बनी है इसमें आपको 50 से 60 करोड रुपए का खर्चा आया है इस मूवी को बनाने में
1 thought on “king Of Kotha Movie Review In Hindi: गदर 2 को भी पीछे छोड़ सकती है दुलकर सलमान की मूवी”