Bambai Meri Jaan Web Series Review in Hindi: जैसे-जैसे वेब सीरीज का क्रेज बढ़ रहा है ऑडियंस के बीच इस तरह से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर में मस्त-मस्त सीरीज लेकर आ रहे हैं उसी के बीच अमेजॉन प्राइम एक न्यू वेब सीरीज आई है जिसका नाम है बंबई मेरी जान ये एक crime drama series है और मैं आप लोगों को ये भी बता दूँ कि इस series की total दस episodes है और हर episode ही तकरीबन चालीस से पचपन मिनट के बीच की है और अब finally मैं ये series देख चुका हूँ
और अब मैं आप लोगों से अपने इस review के जरिए मेरा इस series को देखकर जो भी एक अच्छा या बुरा experience रहा है वो share कर रहा हूँ तो चलिए बिना कोई time waste करे बात कर लेते है कि मेरा इस series को देखकर experience कैसा रहा
jawan movie download (यहां से डाउनलोड करें)- Jawan Movie Download FilmyZilla 480p 720p Direct Link
Bambai Meri Jaan Web Series Cast, Rating,
Cast | Kay Kay Menon, Nivedita Bhatta, Amyra Dastur, Kritika Kamra, Avinash Tiwary |
Ott | Amazon Prime |
Director | Shujaat Saudagar |
Producer | Excel Media and Entertainment |
Release Date | 14 Sept 2023 |
Rating | 8.1 Imbd |
Bambai meri jaan web series 720p
Bambai Meri Jaan Twittr Review
मुंबई मेरी जान वेब सीरीज कास्ट
- के के मेनन
- सौरभ सचदेवा
- जितिन गुलाटी
- अविनाश तिवारी
- अमायरा दस्तूर
- कृतिका कामरा
- निवेदिता भट्टाचार्य
- नवाब शाह
- विवान भथेना
- हुसैन दलाल
- सुनील पलवल
- दिनेश प्रभाकर
- आदित्य रावल
- साकिब अयूब
- कर्मवीर चौधरी
- जय सिंह राजपूत
- विवान भटेना
- लक्ष्य कोचर
- महादेव सिंह लखावत
- शिव पंडित
- रोहित कोकाटे
- रजत कौल
- कमलजीत राणा
- कन्नन अरुणाचलम
- मोहम्मद खालिक
- सक्षम शुक्ला
- नवीन तलरेजा
- सुजीत चौबे
- चेष्टा भगत
- हेमन्त चौधरी
- दिव्यानी गांधी
- निहार गीते
- तनया खान झा
- अश्वनी कुमार
- प्रिंस कंवल
- समारा खान
- आलोक पांडे
- अथर्व शर्मा
- प्रिंसी सुधाकरन
- संजय विचारे
- कुन्दन राय
- सिकंदर खान
- आयुष धनखेड़
- अक्षय आनंद कोहली
- आयुषी लाहिड़ी
- तौकीर आलम खान
- मंथन दर्जी
- शक्ति सिंह
- प्रत्यक्ष मिश्रा
- सुमीत व्यास
- सैयद मुदस्सर अली
- मशहूर अमरोही
- अभिनय बंसोड़
- गौतम एस. गडाबल्ली
- प्रियदर्शन सिंह
Bambai meri jaan Story in Hindi
तो पहले तो मैं आप लोगों को इस series की कहानी के बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूँ आप इस series में देखेंगे एक ईमानदार police officer Ismail बेटे धारा की कहानी। धारा जो एक ईमानदार पुलिस officer का बेटा होने के बावजूद भी क्यों और कैसे? बंबई शहर की underworld की दुनिया का हिस्सा बनता है और कैसे एक बड़ा गैंगस्टर बनता है ये सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस series को। अब मेरा experience इस series को देखकर कैसा रहा? तो देखो इस series में काफी details हैं। seventies के दौर से लेकर जो बंबई शहर में under world की दुनिया का rise हुआ था उसको दिखाया गया है
इस Bambai meri jaan web series की कहानी के बात करें तो इसमें आपको देखने को मिलेगी। और जब बंबई शहर के under world की दुनिया की बात आती है तो दाऊद इब्राहिम का नाम जरूर आता है। दाऊद इब्राहिम का नाम सबने ही सुना हुआ है। और दाऊद इब्राहिम की ही कहानी आपको इस series में देखने को मिलेगी। जो दारा का character है इस series में वो असल में दाऊद इब्राहिम है और दाऊद इब्राहिम हो गया या बंबई शहर के gang war पर पहले भी काफी सारी movies बन चुकी हैं
कुछ series भी बन चुकी हैं, तो अगर आप लोग Indian Gangster को बहुत अच्छे से follow करते हैं या अगर आप nineties के दौर से Indian Gangster geomra को follow करते हुए आ रहे हैं तो फिर जो इस series की कहानी और characters हैं वो आपको कुछ भी fresh offer नहीं कर पाएँगे
Bambai Meri Jaan Web Series Trailer
Bambai Meri Jaan Web Series Review in Hindi
इस series की कहानी और characters आपको काफी pimillear feel होंगे और इसी वजह से आप इस series की कहानी और characters की हर एक beat को easily predict करते चले जाएँगे लेकिन, लेकिन, लेकिन मेरी इस बात का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि ये series बुरी और आप इस series को ना देखें ऐसा नहीं है
अगर आप लोगों को गैंगस्टर बने शोज देखना पसंद आते हैं अगर आप लोग बम्बई शहर की crime से जुड़ी हिस्ट्री के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर ये series एक well made शो है आपको इस series में वो सारा मसाला देखने को मिलेगा जो आप किसी भी अच्छे गैंगस्टर geography बने shows में देखना पसंद करते हैं जो कहानी आपको इस series में बंबई शहर की देखने को मिलेगी वैसा बंबई शहर में हो चुका है और जो characters आपको
इस series में देखने को मिलेंगे वैसे लोग बम्बई शहर में रह चुके हैं जब आप इस series को शुरू करेंगे तो जो शुरू की तीन episodes हैं उनमें आपको दारा के फादर पुलिस officer स्माइल की कहानी देखने को मिलेगी और स्माइल का character निभाया है। के के मेनन ने और बहुत-बहुत बेहतरीन performance आपको इस series में केके मेनन की देखने को मिलेगी। उनकी performance ने वाकई में इस series में एक जान डाली रखी है और जो केके मेनन का character है
स्माइल का वही इस पूरी series में एक ऐसा character है जो एक emotional weight आपको add करता हुआ नजर आएगा। उसी के character से आप इस series में थोड़ा बहुत emotionally connect feel करेंगे। और केके मेनन के जितने भी actors हैं series में उन सभी का काम overall अच्छा है performances के मामले में ये series आपको थोड़ा भी disappoint नहीं करेगी। लेकिन जो characters हैं
इस series में स्माइल के character के अलावा जितने भी दूसरे characters हैं वो काफी typical से हैं इस तरह के characters हमने पहले भी बहुत बार देख रखे हैं किसी भी character की आपको कोई बहुत ही unique और interesting personality देखने को नहीं मिलेगी। अब इस series के action sequences, music और overall production quality की बात करें तो action series में कोई बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन फिर भी आपको कुछ hand to hand comrade series देखने को मिलेंगे.
और कुछ गन फाइट सीरीज आपको इस सीरीज के सेकंड हाफ में जाकर देखने को मिलेंगे और वो ओवरऑल एक्शन ठीक-ठाक सा है. एक्शन कोई ऐसा नहीं है जो बहुत जबरदस्त किस्म का हो. दूसरा जो इस सीरीज का म्यूजिक है जो ओवरऑल प्रोडक्शन क्वालिटी है सीरीज की वो सब कुछ काफी अच्छा है. ये सीरीज अगर मैं आज से पंद्रह साल पहले देखता तो मेरी नजर में ये एक ग्रेट शो होता लेकिन क्योंकि अब हम गैंगस्टर बहुत कुछ देख चुके हैं. इतना कुछ देख चुके हैं कि ये सीरीज आपके उस एक्सपीरियंस में कुछ भी नया ऐड करती हुई आपको नजर नहीं आएगी. लेकिन फिर भी मेरी नजर में ये एक डीसेंट है जो गैंगस्टर लवर्स एक बार देखकर अपना एक अच्छा टाइम पास कर सकते हैं
खासतौर पर जो यंग ऑडियंस है उनको ये सीरीज ज्यादा पसंद आ सकती है एक प्रो ऑडियंस के मुकाबले में बस इसीलिए मैं इस सीरीज को रेट करूंगा और आखिर में मैं आप लोगों से बस इतना ही कहूंगा कि ठीक है इस सीरीज की कहानी और केरेक्टर्स आपको होंगे लेकिन फिर भी अगर आप लोगों को गैंगस्टर बने शोज देखना पसंद आते हैं खासतौर पर अगर आप बंबई शहर की क्राइम से जुड़ी हिस्ट्री के बारे में जानना चाहते हैं उसमें जानने में इंटरेस्ट रखते हैं
तो फिर ये सीरीज देखकर आप अपना एक काफी अच्छा टाइम कर सकते हैं. बस हाँ ये सीरीज फैमिली के साथ देखने के लिए नहीं है क्योंकि इस सीरीज में आपको काफी गालियां सुनने को मिलेगी, ब्लड और वायलेंस देखने को मिलेगा और कुछ adult series भी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेंगे. और हाँ अभी सीज़न वन में कहानी खत्म नहीं हुई है. इस सीरीज का सीजन टू भी आएगा. तो आप लोगों को ये सीरीज कैसी लगी? अपना राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं क्या आपको यह वेब सीरीज कैसी लगी धन्यवाद
क्यों देखनी चाहिए Bambai Meri Jaan Web Series
अब बात करते हैं किया मुंबई मेरी जान आपको क्यों देखनी चाहिए तो देखिए देखने लायक तो इसमें बहुत चीज है और बहुत ही बेस्ट वेब सीरीज बनाया है अमेजॉन प्राइम ने देखने के बाद लगता है कि मैं एक फिर मिर्जापुर देख रहा हूं क्योंकि उसमें कुछ इस टाइप का एक्शन और रंगदारी देखने को मिलता है मिर्जापुर टाइप का और जैसे फास्ट में आपने देखा होगा बॉलीवुड फिल्म दाऊद इब्राहिम लोग का देसी मुंबई अटैक हुआ था उसी पर बसे या वेब सीरीज और इसमें काफी अच्छा तरीका से प्रेजेंट किया गया है पहले के मुताबिक तो मैं आपको फुली रिकमेंड करूंगा कि आपको यह वेबसाइट देखना चाहिए
Bambai Meri Jaan Total Episode
Episodes | Length |
E 1 Genesis | 45 Min |
E 2 Paradise Lost | 50 Min |
E 3 Fall from Grace | 41 Min |
E 4 Prodigal Son | 46 Min |
E 5 Baptised by Fire | 57 Min |
E 6 Crown of Thorns | 37 Min |
E 7 Thy Kingdom Come | 50 Min |
E 8 Battle of Blood | 39 Min |
E 9 Hell Hath no Fury | 38 Min |
E 10 In the Name of the Father | 53 Min |
FAQ
Q. बंबई मेरी जान किसकी कहानी है?
1970 ईस्वी में मुंबई माफिया दाऊद इब्राहिम के बारे में है क्यों और कैसे एक नॉर्मल आदमी सेक्टर मुंबई का किन जाने के डॉन बन गया था उसी के बारे में कहानी है जो अमेजॉन प्राइम इसके बारे में डिटेल में वेब सीरीज के माध्यम से बताया है है
Q. बंबई मेरी जान सीजन 2 रिलीज डेट
अभी मुंबई मेरी जान का सीजन 2 के बारे में कोई भी अपडेट नहीं है जैसे अपडेट मिलेगा मैं आपको बता दूंगा
यह भी पढ़ें: Kaalkoot Web Series Review In Hindi 2023
Ap Dhillon first of a kind review in Hindi: सलमान खान भी पहुंच गए देखने
Hostel Daze Season 4 Web Series Review in Hindi: क्यू देखनी चाहिए आपको