Heart of Stone Review in Hindi 2023: आलिया भट्ट की एक्टिंग पीछे रह गई हॉलीवुड में

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Heart of a Stone Review in Hindi

Heart of Stone Review in Hindi : धीरे-धीरे आप बॉलीवुड के एक्टर भी हॉलीवुड में अपना कम आजमा रहे हैं और अभी एक नई Netflix पर फिल्म आई है आलिया भट्ट की जो की है Heart of Stone और आज हम इसी कार्य भी करने वाले हैं कि यह फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं आखिर या आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड में कैसा एक्टिंग की है इस मूवी में तो आप इस आर्टिकल के मदद से इस मूवी से अपना मन बना सकते हैं कि आपको इस मूवी को देखना चाहिए या नहीं

Heart of a Stone thriller film Netflix where Hindi release finally film quick review experience film experience film

यह भी पढ़ें: Daya Web Series Review In Hindi: सस्पेंस वेब सीरीज इसे कहते हैं जेडी चक्रवर्ती तो कमाल कर दिए

Heart of a Stone Story

Heart of Stone एक ए गैलगर डॉट की कहानी जो एक सुपर spy है। और काम करती है एक ऐसी ख़ुफ़िया spy एजेंसी के लिए जिसका काम हमारी दुनिया में अमन बनाए रखना और उसके लिए वो एक बहुत ही latest और powerful technology का use करते है लेकिन stone के लिए मुश्किल वक्त उस वक्त शुरू हो जाता है जब एक hacker उस technology को चुराने की कोशिश करने लगता है और अगर वो technology गलत हाथों में चली गयी तो दुनिया में बड़ी तबाही मचा सकती है तो क्या stone उस technology को गलत हाथों में जाने से रोक पाएगी या नहीं ये सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस Heart of a Stone movie को

Heart of Stone Review in Hindi

Heart Of Stone Cast

आलिया भट्ट, गैल गडोट,जेमी डोर्नन, मैथियस श्वेघोफर, सोफी , ओकोनेडो हैं। इन्होंने इस मूवी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और स्पेशली मेरे बॉलीवुड की आलिया भट्ट ने इसमें कुछ खास इनको किरदार नहीं मिला है यानी कि उनका सीन बहुत ज्यादा नहीं दिया गया है लेकिन जितना ही सीन दिया गया है उसमें वह अपने एक्टिंग के दम पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन की है और वही इस हार्ट आफ स्टोन के डायरेक्टर के बात करें तो इनको डायरेक्ट किया है टॉम हाप्रर

Heart of Stone Review in Hindi

अगर मै बात करू इस Heart of Stone Review की तो मेरा experience इस film को देखकर कैसा रहा तो देखो मैंने इस film की कहानी के बारे में जो कुछ बताया वो सुनकर आप लोग समझ ही गए होंगे कि कहानी में कुछ भी नया नहीं है इसी तरह की कहानी हमने अभी कुछ दिन पहले ही mission impossible फिल्म में भी देखी है तो story wise ये फिल्म आपको कुछ बिल्कुल नया offer नहीं कर पाएगी बस अब आपके पास दो reason है इस फिल्म को देखने के लिए एक है इस फिल्म के action sequences जो कि अच्छे हैं।

आप लोगों को पसंद आएंगे action देखकर आप थोड़ा बहुत tension intensity thrill को feel कर लेंगे दूसरा reason है आलिया भट्ट अगर आप इन दो खूबसूरत actress को एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, action करता देखना चाहते हैं तो फिर आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं although इस फिल्म के first half में आपको आलिया के तीन-चार छोटे-छोटे scenes ही देखने को मिलेंगे लेकिन फिर second half में आलिया का स्क्रीन टाइम थोड़ा ज्यादा है।

बाकी character development भी फिल्म में surface level तक रखी गई है। कहानी और characters में आपको कोई खास emotional depth देखने को नहीं मिलेगी, बस हाँ actors ने अपने काम को अच्छे से निभाया है, आलिया भट्ट की भी को फिल्म में एक decent performance देखने को मिलेगी। फिल्म का music और overall production work वो सब कुछ भी अच्छा है। in short अगर आप लोग आलिया या गैल्गर डॉट के फैन है और दोनों actors को एक साथ screen पर देखना चाहते है, action करते देखना चाहते है।

और अगर आप लोगों को spy movies देखना पसंद आती है तो फिर आप अपनी expectations को ज्यादा high ना रखते हुए अपने टाइम pass के लिए इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते है। और क्योंकि हमारे बॉलीवुड एक्टर धीरे-धीरे हॉलीवुड में भी अपना जगह बना रहे हैं जैसे कि प्रियंका चोपड़ा अभी आपने फिलहाल में देखा हुआ कि मिशन इंपॉसिबल में आपको देखने को मिलेगी और अब आलिया भट्ट भी कुछ हॉलीवुड फिल्मों में अब धीरे-धीरे देखने को मिल सकती है इस फिल्म में तो उनका कुछ खास एक्शन नहीं था लेकिन जितना था उतना बहुत ही जबरदस्त था तो आपको इन बॉलीवुड एक्टर को थोड़ा सपोर्ट करना चाहते हैं तो आप इस मूवी को जरूर देखें ताकि तभी तो पता चले कि आखिर हमारे बॉलीवुड एक्टर कितना हॉलीवुड के एक्टिंग में अपना कदम आगे बढ़ा रहे हैं या नहीं

क्यू नहीं देखे

देखिये अगर आप लोग कुछ अलग और नया देखने की तलाश में है अगर आपको well written story और characters चाहिए तो फिर इस फिल्म को आप स्किप कर सकते हैं। क्योंकि इसमें कुछ खास नया देखने को नहीं मिलेगा अगर आप मिशन इंपॉसिबल देखे हैं तो उसी तरफ से एक्शन रियल इसमें कुछ हद तक है जो कि आप पहले देख चुके हैं अगर आपका टाइम कीमती है तो आप इस मूवी को बिल्कुल ही स्किप कर सकते हैं

Heart of Stone movie कैसे देखे

इस मूवी को आप नेट क्लिप पर जाकर देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर यह मूवी रिलीज हुआ है और आप सोच रहे हैं कि या इंग्लिश में है या हिंदी में तो या आपको इंग्लिश हिंदी तेलुगू तमिल में देखने को मिलेगा जिस भी लैंग्वेज में आप देखना चाहते हैं उस लैंग्वेज में आप जाकर देख सकते हैं इस मूवी को इस मूवी के लेंथ 2 घंटा 2 मिनट की है अगर आप आलिया भट्ट के फैन है तो जाकर आप इस मूवी को देख सकते हैं।

heart of stone twitter review

FAQ

Heart of Stone movie कहाँ देखे

ये मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी जो कि हिंदी तमिल इंग्लिश लैंग्वेज में उपलब्ध है

Leave a Comment