Kohrra Web Series Review In Hindi क्या समय निकालकर देखनी चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
5/5 - (2 votes)

हां तो दोस्तों अगर आप पाताल लोक वेब सीरीज के स्टारकास्ट को नहीं भूल पाए हैं तो उनका ही एक न्यू वेब सीरीज आई है जिसका नाम है Kohrra तो आज की इस आर्टिकल में हम Kohrra Web Series Review In Hindi मैं करने वाले हैं

kohrra web series review in hindi

यह भी पढ़ें: Dayaa Web Series Review In Hindi 

Kohrra Web Series Story

हाँ तो दोस्तों कोहरा एक पंजाबी murder mystery शो है जिसके अंदर आपको कहानी देखने को मिलती है पंजाब के अंदर, जहां पर एक NRI आता है पंजाब के अंदर अपनी शादी के लिए और उसका होता है murder और उसका फ्रेंड भी गायब हो जाता है। तो दोस्तों ये NRI का मर्डर आखिर किसने किया, क्यों किया, क्या मर्डर पकड़ा या फिर नहीं वो जानने के लिए आपको ये web series देखना होगा जो कि available है Netflix पर जिसके episode है 6 जिनकी length forty-five से forty-seven minute तक vary करती है

Kohrra Web Series Netflix Cast, Director, Producer, Ott

Cast Saurav Khurana, Vishal Handa, Ivantiy Novak, Suvinder Vicky, Lewis Baxter, Barun Sobti, Rachel Shelley, Manish Chaudhari, And Varun Badola
OttNetflix
DirectorChristopher Macquarie
ProducerVishakha Joshi, Vishakha Joshi, and Rohit Jayaswal
Release Date15 July 2023
Rating 7.9 Imbd

Kohrra Netflix Total Episodes

Kohrra Netflix web series में कुल 6 episode है जिनका लेंथ है करीब 48 – 50 मिनट

EpisodesLength
Episode 148 Min
Episode 244 Min
Episode 346 Min
Episode 451 Min
Episode 547 Min
Episode 648 Min

Kohrra Web Series Review In Hindi

अगर मैं दोस्तों इस Kohra Web Series का छोटे लाइन में review करना चाहूं तो इसका रिव्यु होगा कि ये show under welmig है मतलब कि आप समझो कि इतने कमाल के star cast इस शो के अंदर थी पाताल लोग की team भाई साहब इस show के पीछे थी but still जो outcome सामने आया है

जो show बनके आया है वो उतना कमाल का नहीं है कि भाई हम expect कर रहे थे या फिर जिसकी हम बहुत कमाल तरीके से बहुत सारी तारीफ करते हैं first of all दोस्तों हम बात करते हैं कि शो के अंदर positive क्या था तो देखिए दोस्तों जिस type से शो का atmosphere सेट किया जो टोन सेट किया है वो टोन काफी सही है काफी रियल है

Kohrra Web Series Review In Hindi

जिसके अंदर आपको फिल्मीपन बिल्कुल देखने को मिलता नहीं है पंजाब के कुछ मुद्दों को काफी serious way के अंदर point आउट किया गया है जैसे कि भाई drug के बारे में drugs कहीं ना कहीं पंजाब के अंदर काफी normal सा हो गया है

जिस पर already कई सारे shows आ चुके हैं even मूवी के अंदर भी इस बारे में आपको देखने को मिला. तो वही टॉपिक वही चीज़ यहाँ पर आपको देखने को मिलती है और यहाँ पर चीजें काफी रियल तरीके से प्रेजेंट की गई है. जिसको देख के मुझे अच्छा लगा.

Kohrra Web Series Cast

कास्टिंग दोस्तों शो की काफी अच्छी है, काफी कमाल की है. यहाँ पर आपको वरुण देखने को मिलते हैं. यहाँ पर आपको सुरेंद्र विक्की देखने को मिलते हैं. मनीष चौधरी आपको देखने को मिलते हैं.

सब ने अपने कैरेक्टर को अच्छे तरीके से पकड़ा है, कैच किया है और सबकी एक्टिंग देखते ही बनती है. जो पुलिस इन्वेस्टिगेशन का वो portion काफी अच्छा है, काफी अच्छी तरीके से वहाँ पर चीजें आपको देखने को मिलती है। तो ये चीजें काफी सही थी। इसके अलावा जो शो का वो काफी अच्छा था, साथ ही काफी decent तरीके से present किया गया है

Tweeter Reaction Kohrra Web Series

जिसको देखकर आपको मजा आएगा, औरहाँ, जिस type से reality कोयहाँ पर point आउट किया गया है,वो भी काफी अच्छा है। लेकिन दोस्तों इसके अलावा जो बाकी चीजें आपको देखने को मिलती है,वो कहीं ना कहीं थी।

पुलिस वाले की लाइफ हमेशा ही झंड होती है,उसकी लाइफ में दिक्कतें होगी ही होगी, लाइफ में परेशानी होगी ही होगी। ये चीज आप कितनी बार शो करोगे यार लगभग हर second शो में आपको ये चीज ये बात देखने को मिलती ही मिलती है। जिसको देखकर अब audience पूरी तरीके से bore हो चुकी है।

पूरी तरीके से पक चुकी है। tried and tested फॉर्मूले को यहाँ पर use किया गया है जो कि आप इससे पहले भी कई बार कई चीजों में देख चुके हो।इसके अलावा दोस्तों ये शो health slow है। मतलब भाई साहब चीजेंबनने में बहुत-बहुत बहुत टाइम लगती है। और आप wait कि अब भाई आगे कुछ नया आपको देखने कोमिलेगा but sadly वो चीज वो बात होती नहीं है

कई सारे scenes ऐसे हैं जहाँ पर नहीं है और वो भाई सीन को और बोरिंग बनाता है। तोये चीज पे ध्यान देना चाहिए था।दोस्तों इस शो के मेकर्स पाताललोक के मेकर्स ही है। तो पाताललोक के शो के कई सारे एलिमेंट इसशो के अंदर मैच खाते है कई सारी बातें मैच खाती है। दोस्तों शो के अंदर बिना मतलब गाय गलौज है और बिना मतलब के एडल सीन आपको देखने को मिलते है

। I mean भाई पहले सीन के आपको टपाटप देखने को मिलती है और दोस्तों आप वो सीन देखना और मुझको बताना कि क्या उससीन में उस एडोल्ड पोरशन की जरूरत थी भी या फिर नहीं.क्लियरली भाई साहब वो सेक्स सीन दिखाने की कोई जरूरत नहीं थी.लेकिन मेकर्स को ऑडियंस को अटैक करने के लिए वो एडोल्ड सीन डालना था, गाने के साथ शो करना था, तो बस भाई साहब, उन्होंने शो करदिया.

इन सब कमियों और खामियोंके बावजूद मैंने एक्सपेक्ट किया था कि क्लाइमेंस का ट्विस्ट याफिर सस्पेंस इतना कमाल होगा नाकि मैं पूरी तरह से हिल जाऊंगा लेकिन सॉरी भाई नहीं वो चीज भीनहीं थी इन्फेक्ट दोस्तों क्लाइमेक्स में ऐसा कुछ देखने को मिला जिसको देखकर मैंने अपना सर पकड़ लिया

मैंने अपने बाल नोच लिए और मैंने सोचा कि यार इस बात पर ये Kohrra Web Series बननी चाहिए ही नहीं थी इतनी बार एलजी बीटी की टॉपिक को खींचोगे मुझे उनसे कोई नफरत नहीं है लेकिन इनका अब शोज के अंदर ओवर डॉस देखने को मिल रहा है और मेरे को दिक्कत इसी बात से है ऑल एंड ऑल अच्छी स्टार कास्ट अच्छे टेक्निकल ये एक ऐसा शो है

जो कि personally मुझे उतना खास लगा नहीं ये मेरी personal राय है आपकी राय मेरे से अलग हो सकती है मैं दूंगा को 5/10 दोस्तों बात करो parents guidelines की तो शो के अंदर आपको vulgarity देखने को मिलती है गाली आपको सुनने को मिलती हैadult scene आपको देखने को मिलते हैं तो दोस्तों बस मेरा review Netflix के शो पर उम्मीद करता हूँ कि आपको ये मेरा रिव्यु अच्छा लगा होगा अगर आप अपना कुछ राय देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें धन्यवाद

क्यों देखनी चाहिए

देखिए अगर आप पता लोग वेब सीरीज देखे हैं तो आपको पता होगा कि इनकी एक्टिंग कैसी है और हां इसमें भी आपको एक टीम बहुत ही जबरदस्त देखने को मिल रही है क्योंकि इनकी बात ही अलग है एक कहीं पर भी फिट हो जाते हैं

और हां इसमें आपको क्राइम थ्रिल भरपूर देखने को मिलेगा और अभी ऐसी बात है क्या नेटफ्लिक्स पाया है तो आपको तो पता होगा कि नक्श पुलिसवाले कितना अच्छा से लिख लेते आते हैं हालांकि पहले बहुत ही अच्छा फ्रिज लेकर आते थे लेकिन अब धीरे-धीरे और ज्यादा इंप्रूव कर रहे हैं

बीच में थोड़ा बहुत गड़बड़ हो गया था कि उन लोग अच्छा फ्रिज नहीं ला रहे थे लेकिन अब छोड़ो छोड़ो का लेवल बढ़ रहा है और जैसे ही आपको इससे पता चल रहा है कि इस सीरीज में आपको थोड़ा इंप्रूव तो देखने को मिल रहा है नेटफ्लिक्स का तो मैं तो आपको recommend करूंगा कि आपको यह वेब सीरीज देखना चाहिए

क्या है खामियां

देखिए कोई भी web series या movie होता है उसमें कुछ ना कुछ खामियां जरूर होता है और खामियां नहीं होगी तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उसे फिर आगे ठीक नहीं कर पाएंगे क्योंकि ऑडियंस को जरूर खामियां लिखा होना जरूरी होता है

क्योंकि उनको एक और नई फ्रिज बनाना हो तो उस खामियों को ध्यान में रखते हुए कोई भी सीरीज बनाएंगे जिसमें आपको खामियां देखने को मिलते हैं क्या आप कहानी को पहले ही बता सकते यानी कि प्रडिक्ट कर सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है

इसमें आप कुछ आगे का एपिसोड देख कर आप बता सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है क्योंकि क्राइम थ्रील देखते हैं तो 2 -3 एपिसोड देखने के बाद आपको कहानी पता चल जाता हैं लेकिन अगर किसी को रोमांस पसंद है तो आपके लिए यह से रिक्वेस्ट है कि की रोमांस इसमें काफी अच्छा है

यह भी पढ़ें:

Jee Karda Web Series Review In Hindi 2023

The Hunt For Veerappan Review In Hindi

FAQ

Q. कोहरा के कितने एपिसोड हैं?

इसमें आपको कुल 6 episode देखने को मिलेगा जिनका लेंथ करीब 48 – 50 मिनट है

9 thoughts on “Kohrra Web Series Review In Hindi क्या समय निकालकर देखनी चाहिए”

Leave a Comment