Mission Impossible Dead Reckoning part one Review In Hindi हा तो दोस्तों Finally इस साल की most awaited फिल्म Mission Impossible Dead Reckoning part one अब इंडिया के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और हैं पाकिस्तान में ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी अगर आप पाकिस्तान से हैं तो आप 14 जुलाई तक वेट कर लीजिये मैं ये फिल्म को देख लिया हु।
और अब मैं आप लोगों से अपने इस रिव्यु के जरिए मेरा इस फिल्म को देखकर जो भी एक अच्छा या बुरा experience रहा है वो शेयर कर रहा हूँ तो चलिए बात कर लेते हैं कि मेरा इस फिल्म को देख के experience कैसा रहा?
Mission Impossible Dead Reckoning part one Cast, Rating
Cast | Tom Cruise, Simon Pegg, Rebecca Ferguson, Hayley Atwell, Ving Rhames, Vanessa Kirby and Henry Czerny |
Ott | coming soon |
Director | Christopher Macquarie |
Producer | Tom Cruise and Christopher Macquarie |
Release Date | 12 July 2023 |
Rating | 8 |
यह भी पढ़ें: Ishq Next Door review in Hindi 2023
Mission Impossible Dead Reckoning part one story
हा तो मै इस Mission Impossible 7 की story की बात करू तो आप इस Mission Impossible में देखेंगे ईथन और उसकी टीम की कहानी जिसको तलाश एक बहुत ही powerful weapon को कंट्रोल करने वाली एक चाबी यानि key की अगर वो key किसी गलत हाथों में चली गई तो फिर वो इंसान चाहे तो हमारी दुनिया को पूरी तरह से control भी कर सकता है और चाहे तो हमारी दुनिया को पूरी तरह से तबाह भी कर सकता है।
तो क्या Ethan और उसकी team इस चाबी को ढूंढ पाएगी या नहीं और अपने इस mission को अंजाम देने के दौरान Ethan और उसकी team को किस तरह के challenges का सामना करना पड़ेगा? ये सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस फिल्म को और अब बात करेंगे मेरे एक्सपीरियंस की तो इस फिल्म को देखकर कैसा रहा तो देखो सबसे पहले तो मैं आप लोगों के सबसे बड़े सवाल का जवाब दे देता हूं।
और वो सवाल ये है कि क्या ये फिल्म देखने से पहले आपको पिछली मिशन इंपॉसिबल मूवीज को देखना जरूरी है या नहीं तो मेरा जवाब ये है कि देखो अगर आप लोग पिछली मिशन इंपॉसिबलमूवीज को छोड़कर डायरेक्ट इस को देखेंगे तो आपको इस फिल्म की कहानी समझ में आ जाएगी।
आप कहानी को अच्छे से फॉलो कर लेंगे.लेकिन आपको करैक्टर से इमोशनलीकनेक्ट होने के लिए और करैक्टर्सके बीच के पर्सनल कॉन्फ्लिक्ट्स को समझने के लिए अच्छे से समझने के लिए पिछली मिशन इंपॉसिबल मूवीज का देखना जरूरी है। अगर आप पिछली मिशन इंपॉसिबल मूवीज को देखकर इस फिल्म को देखेंगे तो आपका एक्सपीरियंस और ज्यादा अच्छा होगा।
लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है और आप डायरेक्ट इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट भी इस फिल्म को देख सकते हैं. कहानी आपको समझ में आ जाएगी. की भी आपको समझ में आ जाएगी और जो उनको भी आप enjoy कर लेंगे लेकिन character से emotionally connect नहीं हो पाएंगे और जब character से आप पूरी तरह से emotionally connect नहीं होंगे।
Mission Impossible Dead Reckoning part one Review In Hindi
तो फिर फिल्म के जो कुछ emotional scenes हैं वो आप पर वो emotional impact create नहीं कर पाएंगे जो उनको करना चाहिए था अब रहा आपका सवाल कि मुझे ये फिल्म कैसी लगी तो देखो मेरी नजर में ये फिल्म एक बेस्ट example है जो कहानी मैंने आप लोगों कोइस फिल्म की बताई है वो सुनकर हो सकता है आपको ऐसा लग रहा हो कि इस तरह की कहानियां तो हमने पहले भी बहुत बार रखी है तो ऐसा नहीं है. कहानी का स्ट्रक्चर आपको जरूर प्रीमिलियर लगेगा लेकिन जो कहानी है।
वो आज के टाइम के हिसाब से है और फ्यूचर में इंसान को वाकई में किस चीज से सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है उसके बारे में है. और वो चीज न्यूक्लियर वेपन नहीं है कुछ और है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आप समझ जाएंगे. और ये भी हमें इस फिल्म में काफी अच्छे से दिखाया गया है कि उस चीज से हमें किस तरह के खतरे हो सकतेहैं. ये सब कुछ हमें इस फिल्म में काफी अच्छे से दिखाया गया है. और यकीन करें ये ढाई घंटे से भी ज्यादा बड़ी फिल्म है।
लेकिन इस फिल्म की कहानी आपको continuously engage करके रखेगी क्योंकि कहानी एक अच्छे face में आगे बढ़ रही होती है। और फिर जो फिल्म की ending है वो भी आपको एक satisfying ending देखने को मिलेगी। although अभी कहानी complete नहीं हुई है। इस फिल्मका part two भी आना है। लेकिन फिर भी part one की जो ending है वो आपको कहीं से भी incompletefeel नहीं होगी। एक satisfyingway में ये फिल्म end होगी और आपको part two के लिए भी काफी ज्यादा excited करके जाएगी जो कि एक बहुत अच्छी बात है।
और बस यही नहीं इस फिल्म में आपको कुछ बहुत अच्छे intense और thrilling moments भी मिलेंगे और अब वो चाहे airport पर बम्ब defuse करने वाला scene हो या फिर उसके बाद एक long car chase sequence हो या फिर उसके बाद एक छोटी सी गली में Ethan का दो लोगों से लड़ना हो या फिर उसके बाद एक train को chase करने के लिए Ethan का bike के ऊपर एक बड़े से पहाड़ से jump मारना हो या फिर film के आखिर में जो trainsequence हैं।
वो काफी हैं आपकी दिल की धड़कनों को कुछ देर के लिए रोकने के लिए और आप हैरान और परेशान होंगे ये देखकर के आखिर ये train शूट कैसे किया गया है क्योंकि सब कुछ दिखने में बहुत ही रियल और बिलीवेबल लगता है और बहुत ही डेंजरस फील होता है.ओवर ऑल इस फिल्म का एक्शन भी काफी अच्छा है ऑल दो ये फिल्म जॉन विगफोर की तरह एक एक्शन हैवी फिल्म नहीं है।
लेकिन जितना भी एक्शन आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा वो अच्छा है. अब बात करें कैरेक्टर्स की तो इस फिल्म में भी हमसे कुछ ओल्ड और कुछ न्यू करैक्टर्स को इंट्रोड्यूस और रिट्रोड्यूस करवाया गया है. न्यू करैक्टर्स में से आपको ग्रेस का करैक्टर बहुत पसंद आएगा. ग्रेस और इथन के बीच की जो केमिस्ट्री वो आपको बहुत पसंद आएगी और oldcharacters में जो Ethan और उसकी team है उनसे तो हमारा पहले सेही एक emotional connectionbuild है और इस फिल्म में भी आप Ethan और उसकी team के बीच की conversation और interaction को थोड़ा बहुत जरूर enjoy करेंगे।
और इसके अलावा जब फिल्म के middle part में एक main character के साथ कुछ बहुत बुरा होगा तो वो देखकर आप पर एक emotional impactcreate होगा जो कि एक अच्छी बात है और जो villain का character है इस फिल्म में उसमें हमें अभी कुछ खास emotional layers तो देखने को नहीं मिली although villain का character एक interesting character लेकिन अभी उसमें और डेथ की जरूरत हैं।
जो कि हो सकता है पार्ट टू में ऐड की जाए. ओवरऑल इस फिल्म के कैरेक्टर्स भी आपको फिल्म से एंगेज कर कर रखेंगे. आप चाहेंगे ईथन और उसकी टीम को उनके मिशन में कामयाब होता दिखना जो कि एक बहुत अच्छी बात है. बाकी एक्टर्सकी जो परफॉर्मेंसेस हैं फिल्में वो सभी की अच्छी हैं. खास तौर पर टॉम क्रूज जो अब साठ साल से भी ज्यादा के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिजिकल परफॉरमेंस देखकर आपको मजा आ जाएगा. उनकी फिजिकल परफॉरमेंस वाकई में तारीफ के काबिल है।
अगर आप टॉम क्रूज के फैन हैं तो फिर ये फिल्म आपके लिए किसी भी से कम नहीं है बाकी फिल्म का music और जो overall production work है वो सब कुछ भी बेहतरीन है अब इस फिल्म के weak points की बात करें तो फिल्म की कहानी में थोड़ा बहुत का element मौजूद है थोड़े बहुत आपको देखने को मिलेंगे लेकिन ये issues कोई इतने बड़े नहीं है जो आपके फिल्म के overall experience को खराब करें मेरी नजर में ये एक ग्रेट फिल्म है।
इसलिए अगर मैं इस Mission Impossible Dead Reckoning को rating देना चहु तो 10/8 rating करूँगा और आप लोगों को highly recommend करूँगा कि ये फिल्म आप लोग सिनेमा में जरूर देखें बहुत enjoy करेंगे और हाँ ये फिल्म को आप अपने family के साथ भी आराम से देख सकते हैं तो यही था मेरा रिव्यु इस Mission Impossible Dead Reckoning के लिए आपको कैसा लगा comment करके जरूर बताये।
Tweeter Reaction Mission Impossible Dead Reckoning part one
FAQ
Q. मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग में टॉम क्रूज ने कौन से स्टंट किए थे?
इसमें उनका एक बहुत की कतरनाक स्टैंड करते हुए दिख रहे है वे चटानो से मोटर साइकिल चलते हुए और बेस जंपिंग करते है
यह भी पढ़ें:
1 thought on “Mission Impossible Dead Reckoning Part One Review In Hindi”