Mumbai Diaries Season 2 Review In Hindi: आतंकी हम लोग के बाद बाढ़ में फंसी मुंबई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
4/5 - (1 vote)
mumbai diaries season 2 review in hindi

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम Mumbai Diaries Season 2 Review In Hindi मैं करने वाले हैं इससे आपको पता चल जाएगा कि आप इस सीरीज को देखना चाहिए या नहीं क्योंकि टाइम सब का इंपोर्टेंट होता है और वेब सीरीज तो पता ही होगा कि आपको चार से पांच घंटे के बीच में रहता है

तो यही बात मैं आपको बताऊंगा कि आखिर यह वेब सीरीज आपको देखना चाहिए या नहीं तो आपको तो याद होगा कि अगर आप सीजन वन देखे होंगे मुंबई डायरीज का तो आपको तो बहुत अच्छे से जानते होंगे इस सीरीज के बारे में सीजन वन काफी बेहतरीन था क्योंकि मैं खुद पर्सनली इसको देखा था और सीजन 2 भी काफी अच्छा है

बाकी इसके बारे में डिटेल में मैं बात किया है मुंबई डाइडिस का जो पहला सीजन आया वो दोस्तों मुंबई में जो हुए थे बम ब्लास्ट उस पे आधारित था सीजन two के अंदर आपको अलग कहानी देखने को मिलती है।

यह अभी पढ़े> Skanda Box Office Collection Day 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 worldwide

Mumbai Diaries Season 2 Cast, Rating

Cast Konkana Sen Sharma, Mrunmayee Deshpande, Tina Desai, Mishal Raheja, Sonali Sachdev, Prakash Belawadi, Mohit Raina, Natasha Bhardwaj, Satyajit Dubey, Shreya Dhanwanthary, Akshar Kotharimore
OttAmazon Prime
DirectorNikkhil Advani
ProducerRahul Gandhi
Release Date6 Oct 2023
Rating 7.1 Imbd

Mumbai Diaries Season 2 Story In Hindi

यहाँ पर आपको कहानी देखने को मिलती है मुंबई floods की लेकिन हाँ सीजन one और सीज़न two दोनों connected हैं। सीज़न one की जो पहली कहानी थी

वो आपको सीज़न two के पहले episode में as a recap देखने को मिलती है। तो अगर आपने पहला सीज़न ना भी देखा हो तो भी आपको मुंबई के सीज़न two को देखने में कोई difficulty कोई परेशानी, कोई दिक्कत कुछ भी होने वाली है नहीं। well कहानी अब आगे बढ़ती है और आपको इस बार कहानी देखने को मिलती है

मुंबई floods की तो floods के दौरान ने क्या किया? कैसे किया? किस type से situations को tackle किया? वो सब कुछ जानने के लिए आपको show देखना होगा, जिसके episode है आठ दिन की length पचास-पचास मिनट की है time पे show available है

Mumbai Diaries Season 2 Twitter Review

Mumbai Diaries Season 2 Total Episode

Mumbai Diaries Season 2 total episode is 8

EpisodesLength
E 1 Clouds on the Horizon48 Min
E 2  A Storm is Brewing48 Min
E 3 That Sinking Feeling44 Min
E 4 Darkness Falls46 Min
E 5 Troubled Waters53 Min
E 6 Eye of the Storm54 Min
E 7 Darkest before Dawn49 Min
E 8 Staying Afloat49 Min

Mumbai Diaries Season 2 Review In Hindi

अब दोस्तों अगर Mumbai के season two का review मैं आपके लिए एक line में करना चाहूँ तो इतना होगा कि definitely it’s a good show.

I mean आप देखो कि Mumbai में जो आतंकवादी हमले हुए, उस पर अपने already कई सारे shows कई सारी movies देखी है, उनके बारे में हमें काफी अच्छी knowledge है। लेकिन Mumbai पे हमको मालूम है नहीं तो उन सारी बातों को details को यहाँ पर अच्छे तरीके से बताया गया

I guess दोस्तों Mumbai floods पे मैंने एक ही movie देखी थी जो की थी की movie तो मिले उस पर भी दोस्तों काफी हद तक focus था love story को शो करने पर लेकिन यहाँ पर जिस type की चीजें जिस type की बातें situations को जिस type से यहाँ पर शो किया गया है वो देख के काफी अच्छा लगा डॉक्टर्स क्या कुछ face करते है

अपनी लाइफ में उन सबके बारे में आपको चीजें देखने को मिलती है yes हर बात यहाँ पे real नहीं कुछ चीजों के अंदर creative liberty ली गई है और वो जरूरी भी थी क्योंकि भई ड्रामा को generate करने के लिए ये सब चीजों की जरूरत पड़ती है तो वो चीज आपको देखने को मिलती है

मीडिया किस टाइप से बैच कर रही थी वो जो कांस्टेबल की डेथ हो गई उसको लेकर वो एंगल भी आपको देखने को मिलता है जो कि ऑफकोर्स जो ड्रामा है उसको एलिवेट करता है but in the मीन टाइम डॉक्टर्स की responsibility क्या होती है किस टाइप से वो भाई साहब अपनी लाइफ को side में रखते हुए अपने काम पर अपने वर्क पे फोकस करते हैं

लोग उनका पहला motive होता है वो सारी बातें काफी अच्छी तरीके से यहाँ पर show की गई बिना किसी propaganda को दिखाते हुए तो ये चीज personally मुझे काफी अच्छी लगी floods के बारे में जो details आपको देखने को मिलती है वो काफी अच्छी है

VFX काफी हद तक यहाँ पर आपको अच्छा देखने को मिलता है चीजें characters उनकी debt उनकी dynamic उनकी chemistry सबकुछ आपको काफी अच्छी तरीके से यहाँ पर देखने को मिलती है बात करूँ actors की acting की तो मोहित रहना once again हमारा दिल जितने में पूरी तरीके कामयाब होते हैं।

मैं कुछ भी content देखूं इनका वहां पर जो acting उनकी देखने को मिलती है ना हर बार की तरह और इस बार भी उन्होंने काम काफी अच्छा किया। यहां पर आपको देखने को मिलती है, उन्होंने काम काफी अच्छा किया। सत्य जी दुबे यहां पर आपको देखने को मिलते हैं, उनकी acting भी superb थी। पहले सीजन की तरह ही even यहां पर आपको श्रेय धन्वंतरी देखने को मिलती है,

उन्होंने भी काम काफी अच्छा किया। overall जो actress आपको सीजन वन में देखने को मिले, लगभग वही यहां पर repeat हुए और सब अपने काम को काफी अच्छे तरीके से किया है। बात करूं म्यूजिक की तो वो अच्छा था। आठ डिजाइन सेट डिजाइन शो की काफी अच्छी है, काफी बढ़िया है

over all शो का जो फील है वो फील काफी अच्छा था। हाँ editing थोड़ी सी और दोस्तों क्रिस्प होनी चाहिए थी इसके अलावा शो में जो tension urgency है वो फील तो होती है लेकिन शो कहीं ना कहीं kind of slogan टाइप का है। मतलब चीजें एकदम फटाफट से आपको देखने को नहीं मिलती है। चीजों को टाइम लगता है

Mumbai Diaries Season 2 Review In Hindi

और वो टाइम कुछ लोगों का जो पेशंस है उसको भी चेक है overall मेरे according मुझे Mumbai diaries काफी अच्छा लगा सीजन two का जो impact है वो अच्छा लगा क्योंकि at least एक नई कहानी को present किया गया है

मैं दूंगा शो को seven to seven point five आउट of time बात करूँ guidelines की तो शो के अंदर कोई nude scene नहीं है नहीं है adult scene नहीं है लेकिन हाँ कुछ गालियों का use यहाँ पर किया गया है तो दोस्तों बस ये था मेरा review अमेजॉन time के new शो Mumbai diaries के सीजन two पर उम्मीद करता हूँ कि आपको ये article पसंद आया होगा अगर आप यीशु को देख लिए हैं तो आप अपना फीडबैक जरूर देंगे कि आखिर यह सो आपको कैसा लगा और अगर आप नहीं देखे हैं और देखने का मन बना लिया है तो वह भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment