Top 5 Horror Web Series: अकेले आप इस पांच वेब सीरीज को नहीं देख सकते हैं

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
4.5/5 - (2 votes)
Top 5 Horror Web Series

तो आप भी हॉरर वेब सीरीज के दीवाने हैं और हॉरर वेब सीरीज आप बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में Top 5 Horror Web Series बताने वाला हूं जिसे आप अकेले बिल्कुल नहीं दे सकते हैं

अगर आप उसे टाइम के आदमी है कि हम कोई भी हॉरर वेबसाइट कितना भी खतरनाक हो तब पर भी हम देख सकते हैं तो इस आर्टिकल में इस पांच वेब सीरीज के बारे में बताने वाला हूं जो की काफी खतरनाक है

यह अभी पढ़े> Skanda Box Office Collection Day 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 worldwide

द मिडनाइट क्लब (The Midnight Club Web Series)

The Midnight Club Web Series
The Midnight Club Web Series

हमारे लिस्ट में नंबर फाइव पे जो सीरीज निकल गया तो उसका नाम है द मिडनाइट क्लब. ये एक ऐसा क्लब है जिसमें सुपर नेचुरल पावर एक मिस्टीरियस तरीके से दिखाई गई है. और इसकी रेटिंग दस में से सिक्स पॉइंट सिक्स है. इसमें कुछ ऐसे टीनेस को दिखाया गया है. जो एक मिडनाइट क्लब की शुरुआत करते हैं.

जिसमें वो कई तरह के हॉरर स्टोरी सुनाते हैं. जिसे सुनकर आपकी भी फट जाएगी. बट उनका ये क्लब कैसे धीरे-धीरे सुपर नेचुरल पावर की ओर बढ़ता जाता है और वहाँ आप कंफ्यूज हो जाओगे इनकी स्टोरी है या फिर सच है और इसी तरह के कई अलग horror experience भी आपको इसमें feel करवाए जाएँगे और ये one season के साथ Natflix पे Hindi में available है so आप इसे एक बार try तो कर ही सकते हो

Nos4a2 Web Series

Nos4a2 Web Series

इसके बाद हमारे लिस्ट में नंबर फोर पे जो सीरीज निकलती है तो उसका नाम है एन ओ एस फोर ऐट टू दो सीजन के साथ अमेजॉन प्राइम का रिलीफ ये एक ऐसी सीरीज है. जो बच्चों को किडनैप करके उन्हें मारता है और इसके दस में से सिक्स पॉइंट सिक्स है. इसमें एक ऐसे कार को दिखाया गया है

जो एक आदमी से जुड़ा है और वो खुद को जिंदा रखने के लिए बच्चों को मारता है और कुछ बच्चों को वेम्पायर बना देता है. बट उसे हराने के लिए एक ऐसी लड़की भी होती है जिसमें कुछ सुपर नेचुरल पावर होती है. अब उनके क्या पावर है और कहाँ से आई? साथ ही वो कार और इंसान कौन है

और बच्चों के साथ क्या करता है? ये काफी हॉर्नर तरीके से इसमें दिखाया गया है और ये सीरीज स्टार्टिंग में आपको थोड़ी बोर जरूर कर सकते हैं बट जब सुपर हीरो और सुपर विलन को आमने-सामने रखा जाएगा तो भाई साहब सो इसे भी एक बार जा के जरूर ट्राई करना क्रिसमस स्टार

Archive 81 Web Series

Archive 81 Web Series
Archive 81 Web Series

इसके बाद हमारे लिस्ट में नंबर तीन पे जो सीरीज निकल के आता है उसका नाम है Archive 81 Web Series सीजन one 8 एपिसोड के साथ ये सीरीज नेटफ्लिक्स पे available है और इसको supernatural power present की स्टोरी के साथ इसे इस तरह से मिक्स किया गया है कि आपको ये series एक ही टाइम की लगेगी.

और इसी तरह के कई होरर और यूनिक एक्सपीरियंस आपको इसमें देखने को मिलेंगे. और इसका सीजन वन का क्लाइमेक्स तो बहुत बड़ी मिस्त्री के साथ एंड किया गया है. और इसका सीजन टू जरूर धमाकेदार होने वाला है. ओह हाउ स्वीट, थैंक यू. कौन है?

चिल्लिंग एडवेंचर ऑफ सबरीना(Chilling Adventures of Sabrina)

Chilling Adventures of Sabrina
Chilling Adventures of Sabrina

इसके बाद हमारे लिस्ट में नंबर टू पे जो सीरीज निकलती है तो उसका नाम है चिल्लिंग एडवेंचर ऑफ सबरीना. ये एक ऐसी लड़की की स्टोरी है जो खुद शैतान होती है लेकिन इंसानों की तरह रहती है. और इसको एमडी पे दस में सेवन पॉइंट फोर की रेटिंग हुई है.

इसमें दिखाया गया है कि एक ऐसी टीमेज होती है जो आधी शैतान और आधी इंसान होती है. और वो बाकी इंसानों के साथ नॉर्मल इंसानों की तरह रहती है. बट एक समय ऐसा आता है जब उसे इंसानों और शैतानों में से किसी एक को चुनना होता है. तो क्या वो सही फैसला लेकर दुनिया को बचा पाती है या नहीं ये इस सीरीज में दिखाया गया और जिसको टीनिस लेवल पे एडवेंचर हॉर्नर देखना पसंद है उसे ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए.

ये नेटफ्लिक्स पे हिंदी में अवेलेबल है. उसके सिक्सटींन फर्स्ट डे पर उसे दोनों में से एक दुनिया चुननी होगी. मुझे कुछ अलग सा दिख रहा है सुबरीना. जैसे मैं किसी अँधेरे रास्ते पर चल रही हूँ.

Cabinet of curiosities web series

कैबिनेट ऑफ कयोसिटीज. भाई अब तक की होरो सीरीज में ये एक ऐसी सीरीज है जो आपके फार्मिंग में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और इस को आईएमडी पे दस में सेवन पॉइंट वन की रेटिंग मिली इसमें एक सीजन के साथ आठ एपिसोड है

और हर एपिसोड में आपको एक अलग जी फार स्टोरी मिलेगी और इसमें हर तरह की स्टोरी मिल जाएगी जैसे एलियंस, भूत, मोस्ट, ब्लैक मैजिक और सभी स्टोरी को इस तरीके से पेश किया गया है कि आपको घुस बम आ जाएंगे।

साथ ही इसके हॉरर सीरीज के साथ साउंड को इस तरीके से मिक्स किया गया है कि आपकी पैंट गीली भी हो सकती है सो ऐसी सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो मजबूत दिल वालों के लिए मेरी तरफ से ये मोस्ट रिकमेंडेड है, इसको आप नेटफ्लिक्स पे हिंदी में देख सकते हो

My personal Recomendation Web series

Typewriter Web Series

Typewriter Horror Web Series
Typewriter Horror Web Series

टाइपराइटर वेब सीरीज एक बेहद ही खतरनाक हॉरर वेब सीरीज है जिसमें की इसकी कहानी एक टाइपराइटर के बीच घूमती रहती है इसमें एक फैमिली होती है जो एक पुरानी हवेली में शिफ्ट हो जाती है

और इस पुरानी हवेली में एक ऐसा गुप्त कैमरा होता है जिसमें टाइपराइटर रखा हुआ होता है और बेहद खास बात यह है कि उसे टाइप राइटर के बीच में एक किताब रखी रहती है

जिसमें भूतिया कहानी होती है और उसे किताब को कुछ बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करने लगते हैं और उन्होंने भूत देखने का फैसला ले लिया उसे किताब में जो जो स्टेप बताया गया था कि आप भूत को कैसे देख सकते हैं

उसे निर्देश का पालन करते हुए उन बच्चों ने भूत को बुलाया जो की काफी डरावनी होती है बाकी आपको मैं इसका छोटा सा कहानी बता दिया बाकी अगर आप इसको देखेंगे तो काफी अच्छा और बहुत ही डरावनी है यह वेब सीरीज

Leave a Comment